स्वस्थ भारत मीडिया
नीचे की कहानी / BOTTOM STORY

तीन वर्ष का हुआ स्वस्थ भारत अभियान का प्रेरणास्रोत…

स्वस्थ भारत अभियान के प्रेरणास्रोत सिद्दिद यादव
स्वस्थ भारत अभियान के प्रेरणास्रोत सिद्दिद यादव

 
मित्रो, हमसे लगातार यह सवाल पूछा जाता है कि स्वस्थ भारत अभियान कब और क्यों शुरू हुआ? 22 जून 2012 की वह शाम मुझे आज भी याद है। मालाड, मुंबई के सूचक अस्पताल में अपने मित्र अजय यादव की बीमार पत्नी पुष्पा यादव को देखने गया था। अजय भाई ने मुझे दवा लाने के लिए पर्ची थमा दी थी। अस्पताल प्रांगण में दवा बेच रहे दुकानदार ने 117 रुपये में आईवी सेट दिया था। मैंने विरोध किया था। मैं जानता था कि यह महज 10-12 रुपये का सर्जिकल आइटम है। लेकिन दुकानदार ने मजबूरी का फायदा उठाते हुए एम.आर.पी से कम पर दवा देने से मना कर दिया था। तब शिद्दिद गर्भ में था। उस दिन मैंने स्वास्थ्य व्यवस्था में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करने का संकल्प लिया था! उसी के तहत स्वस्थ भारत अभियान की शुरूआत हुई। 17 सितंबर, 2012 को शिद्दिद का जन्म हुआ। तब तक यह अभियान फेसबुक से बाहर निकलकर पूरे देश में लोगों को सोचने के लिए मजबूर कर चुका था। धीरे-धीरे कारवां चलता गया। पिछले वर्ष आज ही के दिन यानी शिद्दिद के दूसरे जन्म दिन के अवसर पर हमलोगों ने www.swasthbharat.in वेब-पोर्टल लॉन्च करने की घोषणा की थी। देखते-देखते यह पोर्टल आज स्वास्थ्य की गतिविधियों पर नज़र रखने वाला एक प्रमुख समाचार पोर्टलों में सुमार हो चुका है।
आज शिद्दिद का तीसरा जन्मदिन है। शिद्दिद हमेशा से इस अभियान का प्रेरणास्रोत रहा है। शिद्दिद गर्भा-काल से ही हमें प्रेरणा देता रहा है कि देश में स्वास्थ्य एक बहुत बड़ा मसला है। इस पर सोचना-समझना बहुत जरूरी है। स्वस्थ भारत अभियान के इस छोटे सम्राट को पूरी टीम की ओर से जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं।

Related posts

सस्ती एवं गुणवत्तायुक्त दवा उपलब्ध कराने का जन-अभियान है प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजनाः विप्लव चटर्जी, सीईओ

Ashutosh Kumar Singh

जनऔषधि के निर्माण में क्वालिटी से समझौता नहीं : कुंदन सिंह

admin

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आपातकालीन प्रसूति सेवाओं का अभाव

Leave a Comment