स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News स्वस्थ भारत अभियान / Healthy India Campaign

52 और दवाइयों पर कसा एनपीपीए का शिकंजा!

एसबीए डेस्क

दवाइयों के मूल्यों को कैसे नियंत्रित किया जाए, इस पर चर्चा-परिचर्चा करते आशुतोष कुमार सिंह (बीच) अफरोज आलम साहिल, डॉ. राजेश
दवाइयों के मूल्यों को कैसे नियंत्रित किया जाए, इस पर चर्चा-परिचर्चा करते आशुतोष कुमार सिंह (बीच) अफरोज आलम साहिल, डॉ. राजेश

राष्ट्रीय फार्मास्यूटिकल्स प्राइसिंग ऑथोरिटी (एनपीपीए)ने अपने नए नोटिफिकेशन में 52 और दवाइयों को जरूरी दवा सूची में डाला है। अब जरूरी दवा सूची में शामिल दवाइयों की संख्या 400 हो गयी हैं। इसके पूर्व यह संख्या 348 थी, वहीं डीपीसीओ-1995 के अंतर्गत इनकी संख्या महज 74 ही थीं, जिसे डीपीसीओ-2013 के अंतर्गत बढ़ाकर 348 कर दिया गया था। जरूरी दवा सूची में इन दवाइयों के शामिल होने से एनपीपीए प्रत्यक्ष रूप से इन दवाइयों के मूल्यों पर निगरानी रख सकेगा। इसी संदर्भ में एनपीपीए ने 52 दवाइयों की सेलिंग प्राइस को अधिसूचित किया है। नीचे की टेबल में उनके नाम दिए गए हैं।
स्वस्थ भारत अभियान की जीत
स्वस्थ भारत अभियान पिछले कई वर्षों से ‘कंट्रोल मेडिसिन मैक्सिमम् रिटेल प्राइस’ कैंपेन चला रहा है। जिसके तहत बेतहाशा बढ़ी दवाइयों के दाम को नियंत्रित कराने के लिए सरकार पर दबाव बनाया जा रहा है। इस संदर्भ में यह प्रयास सराहनीय है। इस बावत स्वस्थ भारत अभियान के संयोजक आशुतोष कुमार सिंह सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहते हैं कि जबतक दवाइयों के दाम को तय करने का मैकेनिजम दुरूस्त नहीं होगा तब तक आम उपभोक्ताओं को वास्तविक रूप से सस्ती दवाइयां नहीं मिल पायेगी। गौरतलब है कि वर्तमान में दवाइयों के दाम को तय करने के लिए मार्केट बेस्ट प्राइसिंग को अपनाया गया है जो कि पहले कॉस्ट बेस्ड प्राइसिंग था। स्वस्थ भारत अभियान मार्केट बेस्ड प्राइसिंग का विरोध करता है।
 
The National Pharmaceutical Pricing Authority has fixed / revised the prices in respect of 52 formulation packs both ceiling and retail price packs under DPCO, 2013 in related Notification / order dated 10.12.2014 is given below :-
For details please click the following:
Copies of Gazette Notifications for Ceiling Prices/retail price under DPCO, 2013
 

S.No S.O.No Date Formulation based on bulk drugs
1. 3126(E) 10-12-2014 Bleaching Powder, Ketamine Hydrochloride, Zinc Sulfate
2. 3127(E) 10-12-2014 Ascorbic Acid, Cloxacillin, Gentamycin, Glucose, Glucose+ Normal Saline, Griseofulvin and Normal Saline
3. 3128(E) 10-12-2014 Codeine Phosphate, Diazepam, Efavirenz, Hormone Releasing, Iodine and Isosorbide Dinitrate
4. 3129(E) 10-12-2014 Ascorbic Acid, Chlorpromazine, Methyldopa and Vitamin A
5. 3130(E) 10-12-2014 Ciprofloxacin Hydrochloride
6. 3131(E) 10-12-2014 Glucose
7. 3132(E) 10-12-2014 Sodium Meglumine Diatrizoate
8. 3133(E) 10-12-2014 Co-Trimoxazole(Trimethoprim+ Sulphamethoxazole)
9. 3134(E) 10-12-2014 Mannitol
10. 3135(E) 10-12-2014 Paracetamol
11. 3136(E) 10-12-2014 Amoxycilline + Potassium Clavulanate
12. 3137(E) 10-12-2014 Metoprolol Succinate+ Cilnidipine (Cardiocil M)
13. 3138(E) 10-12-2014 Cefixime + Azithromycin (Trusten AZ tablet)
14. 3139(E) 10-12-2014 Levofloacin + Azithromycin (Levobact AZ)
15. 3140(E) 10-12-2014 Gatifloxacin+Prednisolone
16. 3141(E) 10-12-2014 Atorvastatin calcium+ Clopidogrel (Clopid AT10 & AT 20)
17. 3142(E) 10-12-2014 Gliclazide+ Metformin (Glikey MF 60 & 80)
18. 3143(E) 10-12-2014 Cefpodoxime Proxetil & Azithromycin
19. 3144(E) 10-12-2014 Povidone Iodine+ Ornidazole (Zuventdine OZ)
20. 3145(E) 10-12-2014 Telmisartan+Hydrochlorothiazide+Amlodipine
21. 3146(E) 10-12-2014 Losartan Potassium+Chlorthalidone
22. 3147(E) 10-12-2014 Paclitaxel (NAB Tortaxel)
23. 3148(E) 10-12-2014 L-Thyroxine Sodium (Uthyrox 25)
24. 3149(E) 10-12-2014 Rosuvastatin+Aspirin
25. 3150(E) 10-12-2014 Clobetasol Propionate+ Neomycin+ Miconazole (Clobetavate NM)
26. 3151(E) 10-12-2014 Ilaprazole + Domperidone (Chekcid-D SR)
27. 3152(E) 10-12-2014 Cyclosporine+ Benzalkonium
28. 3153(E) 10-12-2014 Diclofenac Potassium and Serratiopeptidase
29. 3154(E) 10-12-2014 Clobetasol propionate+ Neomycin+ Miconazole+ Zinc (Clobetavate GM)
30. 3155(E) 10-12-2014 Calcium-Mecobalamin-Pyridoxine
31. 3156(E) 10-12-2014 Dicyclomine HCl+ Diclofenac+Benzalkonium (Superspas -RF)

विशेष जानकारी के लिए इस लिंक पर जाएं
http://www.nppaindia.nic.in/index1.html

Related posts

एक दिन में रक्तदान का नया विश्व कीर्तिमान बना

admin

18 राज्यों से गुजरकर पहुंचे नगालैंड

Ashutosh Kumar Singh

केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए आगे आए थे गांधी

Ashutosh Kumar Singh

Leave a Comment