स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

अपने अधिकारों के लिए एकजुट हुए फार्मासिस्ट  

फार्मासिस्टों की एकजुटता, भारतीय स्वास्थ्य सुविधा के लिए शुभ संकेत है
फार्मासिस्टों की एकजुटता, भारतीय स्वास्थ्य सुविधा के लिए शुभ संकेत है

Raipur/SBA DESK
रायपुर के प्रेस क्लब में ड्रग एंड कॉस्मेटिक्ट एक्ट एवं फार्मेसी एक्ट के बारे में मीडिया से रूबरू हुए, देश के फार्मासिस्ट। उन्होंने अपनी व्यथा-कथा मीडिया को बताई। फार्मासिस्टों का कहना था कि किस तरह से नियमों का उलंघन किया जा र है। झारखंडी फार्मासिस्ट एसोसिएशन के विनय कुमार भारती ने बताया कि पूरे देश के फार्मासिस्ट अपने अधिकारों को लेकर जागरूक हो रहे हैं। अब कोई ड्रग इंस्पेक्टर हमारे लाइसेंस को नहीं बेच सकता है। गौरतलब है कि सरकारी अधिकारियों से सांठगांठ कर के देश में लाखों दवा दुकानें अवैध रूप से चलाई जा रही हैं। स्वस्थ भारत अभियान के संयोजक आशुतोष कुमार सिंह ने इस बावत बताया कि फार्मासिस्टों के साथ इस तरह का व्यवहार देश की बीमार जनता के साथ नाइंसाफी है।
 

Related posts

इंडिया मेड टेक एक्सपो 17 जनवरी से

admin

यूपी: अवैध दवा दुकानों के प्रकरण पर PIL दाखिल

Vinay Kumar Bharti

Blood Pressure के खिलाफ पहल के लिए भारत को UN पुरस्कार

admin

Leave a Comment