स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

यूपी पुलिस द्वारा महिला एनएचएम कर्मी की पिटाई की फुटेज वाइरल

लखनऊ / न्यूज़ डेस्क :
दिनांक 12 मार्च को उत्तर प्रदेश के एनएचआरएम कर्मचारी नौकरी के स्थीकरण को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान, लखनऊ में शांतिपूर्वक धरना कर रहे थे। इस बीच यूपी पुलिस ने निहत्थे स्वास्थ्य कर्मियों पर बर्बरता पूर्वक लाठियां चलाई । उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा किए गए लाठी चार्ज में जहाँ कई डॉक्टर और अन्य स्वास्थ्यकर्मी घायल हुवे, वही कुछ को गंभीर चोटें भी आई । पुलिस वालों की हर हरकतें कैमरे में कैद हो रही थी। उस बीच एक पुलिसवाले द्वारा एक महिला एनएचएम कर्मी पर लाठी चलाने की फुटेज वाइरल हो गई।
 

पुलिस द्वारा महिला स्वास्थ्य कर्मी की पिटाई का वाइरल फुटेज
पुलिस द्वारा महिला स्वास्थ्य कर्मी की पिटाई का वाइरल फुटेज

 
पुलिसवाले ने किसी को नहीं बक्शा
पुलिसवाले ने किसी को नहीं बक्शा

 
पुलिसवालों को जो भी सामने मिला उसको धुन डाला
पुलिसवालों को जो भी सामने मिला उसको धुन डाला

 
प्रदर्शन कर रहे एनएचएम कर्मियों को दौड़ा - दौड़ा कर पीटा
प्रदर्शन कर रहे एनएचएम कर्मियों को दौड़ा – दौड़ा कर पीटा

 
पुलिस से सभा को सम्बोधित करने के लिए बनाए गए टेंट को भी ध्वस्त कर दिया
पुलिस से सभा को सम्बोधित करने के लिए बनाए गए टेंट को भी ध्वस्त कर दिया

 
यह फुटेज तबकी है जब लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान में एनएचएम कर्मी अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे थे । आल इंडिया एनएचएम एसोसिएशन समेत देश भर के एनएचएम संगठनों ने इस घटना की निंदा की है। जम्मू कश्मीर एनएचएम संगठन के प्रमुख फैजान ताम्ब्रु ने देश भर के एनएचएम कर्मचारियों को एकजुट संघर्ष करने को कहा है । बतातें चले की पिछले पंद्रह दिनों से मध्य प्रदेश के एनएचएम कर्मचारी भी हड़ताल पर है !
फुटेज वसीम रहमान के फेसबुक वाल से
स्वस्थ सम्बन्धी खबरों से अपडेट रहने के लिए स्वस्थ भारत अभियान के पेज को लाइक कर दें !

Related posts

केईएम अस्पताल के एक और डॉक्टर को हुआ डेंगू

Ashutosh Kumar Singh

यूपी के फार्मा-आंदोलन के समर्थन में आया स्वस्थ भारत अभियान, लिखा यूपी के सीएम को पत्र, फार्मासिस्टों के मांग को जल्द पूरा करने की मांग

साल भर चलेगा लाल किले से धरोहरों का प्रदर्शन

admin

Leave a Comment