स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

20 साल में वायु प्रदूषण से 135 मिलियन लोगों की मौत

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। पिछले बीस सालों में सिर्फ वायु प्रदूषण से 135 मिलियन लोगों की जान जा चुकी है। हाल ही सिंगापुर की ननयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी द्वारा की गई एक रिसर्च में यह खुलासा हुआ है। रिसर्च में 1980 से 2000 तक का आंकड़ा शामिल है। बाद के सालों में तो वायु प्रदूषण की समस्या और गहरा गयी है। लंबे समय तक वायु प्रदूषण में रहने से लोगों को फेफड़ों से जुड़ी समस्या हो रही है।

ऑनलाइन योग वर्कशॉप 15 जून से

15 जून से 24 जून तक प्राणायाम और मेडिटेशन करने के आसान तरीके की जानकारी के लिए एक घंटे की ऑनलाइन वर्कशॉप शुरू हो रही है। यह आपको न केवल तनावमुक्त जीवन देगा बल्कि मानसिक शांति भी। यह सब एक्सपर्ट योग प्रशिक्षक के नेतृत्व में होगा। इससे शारीरिक और मानसिक लेवल की कई और समस्याओं का भी निदान हो सकेगा। इसके लिए 9910524374 नंबर पर WhatsApp कर और जानकारी हासिल की जा सकती है।

Related posts

जर्मनी सम्पूर्ण स्वास्थ्य और स्थिरता पर एआई पहल को तैयार

admin

गर्भ निरोधकों का उपयोग 56. 5 फीसद बढ़ा: मंत्री

admin

पारंपरिक चिकित्सा के पहले महाकुंभ में जुटे 75 से अधिक देश

admin

Leave a Comment