स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

15 नर्साें को मिला राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटेंगल पुरस्कार

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने राष्ट्रपति भवन में एक कार्यक्रम के दौरान 15 नर्सिंग पेशेवरों को राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटेंगल पुरस्कार 2024 प्रदान किए। इसमें स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा और स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल भी मौजूद थे। पुरस्कार में मेरिट प्रमाण पत्र, 1 लाख रुपये का नकद पुरस्कार और मेडल शामिल है। पुरस्कृत नर्सों में दिल्ली की मेजर जनरल इग्नाशियस डेलस फ्लोरा और सुश्री प्रेम रोस सूरी भी हैं।

भविष्य की संभावित महामारी पर रिपोर्ट जारी

नीति आयोग ने ‘भविष्य में संभावित महामारी की तैयारी और आपातकालीन प्रतिक्रिया- कार्रवाई के लिए एक रूपरेखा’ शीर्षक से एक विशेषज्ञ समूह की रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट में विशेषज्ञ समूह ने देश को भविष्य में किसी भी सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल या महामारी के लिए तैयारी करने और त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली स्थापित करने के लिए एक मूल योजना प्रदान की गई है। इसमें यह माना गया है कि कोविड-19 अंतिम महामारी नहीं है। WHO ने भी दुनिया को चेतावनी दी है कि भविष्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य खतरों में से 75 प्रतिशत ज़ूनोटिक खतरे की संभावना है।

‘सिद्ध’ दवाओं से किशोरियों में एनीमिया बीमारी पर काबूः स्टडी

इंडियन जर्नल ऑफ ट्रेडिशनल नॉलेज (IJTK) में हाल ही में प्रकाशित एक अध्ययन में दावा किया गया है कि ‘सिद्ध’ दवाओं के मिश्रण के इस्तेमाल से किशोरियों में एनीमिया बीमारी में सुधार हो रहा है। एनीमिया के इलाज के लिए ‘सिद्ध’ औषधियों के इस्तेमाल को मुख्यधारा में लाने के लिए यह पहल की गई। शोधकर्ताओं के समूह में राष्ट्रीय सिद्ध संस्थान (NIS), आयुष मंत्रालय; जेवियर रिसर्च फाउंडेशन, तमिलनाडु; और वेलुमैलु सिद्ध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, तमिलनाडु जैसे देश के प्रतिष्ठित सिद्ध संस्थानों के शोधकर्ता शामिल हैं। स्टडी में 2,648 लड़कियों को शामिल किया गया था।

Related posts

हेल्थ स्कीम के क्षेत्र में नॉर्वे के साथ हुआ समझौता

admin

न चेते तो आयेगी कैंसर से मौत की बड़ी तबाही

admin

आयेगी ऐसी वैक्सीन जो कोरोना के हर वेरिएंट को देगी मात

admin

Leave a Comment