स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

Nipah के दायरे में 175 लोग, 10 अस्पताल में

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। केरल में निपाह से हुई मौत के मामले में 175 लोगों को संपर्क सूची में शामिल हैं। इनमें से 126 प्राथमिक संपर्क सूची में और 49 द्वितीयक संपर्क सूची में हैं। इनमें से 74 स्वास्थ्यकर्मी हैं। जानकारी के अनुसार प्राथमिक संपर्कों में से 104 उच्च जोखिम वाली श्रेणी में हैं। इनमें से दस लोगों का मंजेरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के मुताबिक 13 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं और नतीजों का इंतजार है।

हिमाचल में मिला Mpox का संदिग्ध मरीज

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में भी मंकीपॉक्स का संदिग्ध मरीज मिला है। वह 14 सितंबर को डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज, हमीरपुर में चर्म रोग विभाग में जांच के लिए आया। उसके शरीर पर चकते व फफोले आए थे जो इस बीमारी के प्रारंभिक लक्षण थे। उसका सैंपल IGMC शिमला भेज दिया गया है। यह व्यक्ति करीब डेढ़ माह पूर्व अमेरिका से आया था। ऐसे में ट्रैवल हिस्ट्री के कारण भी मरीज को संदिग्ध माना गया। स्वास्थ्य विभाग इस पर नजर बनाए हुए है।

भारत में डिमेंशिया के 50 लाख मरीज

भारत में डिमेंशिया के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। देश में 60 साल से ज्यादा उम्र के करीब 7.4 फीसद यानी 50 लाख से अधिक लोग इससे जूझ रहे हैं। अल्जाइमर सोसाइटी की रिपोर्ट के मुताबिक अल्जाइमर डिमेंशिया का सबसे कॉमन टाइप है, जिसमें लोगों की याददाश्त कमजोर होने लगती है। दवाओं से कंट्रोल करने में मदद तो मिलती है लेकिन इसे दवा से इसे हमेशा के लिए ठीक नहीं किया जा सकता है।

Related posts

पत्रकारों की होगी कोविड-19 की जांच, डीजेए ने किया स्वागत

Ashutosh Kumar Singh

सकारात्मकता के दीप से हारेगा कोरोना

Ashutosh Kumar Singh

आयुष मंत्रालय ने किया डोनर समझौते पर हस्ताक्षर

admin

Leave a Comment