स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

भारतीय मसालों को लेकर अमेरिका में भी सतर्कता

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। क्वालिटी चेक में फेल होने के बाद भारतीय मसाला कंपनियों MDH, EVEREST के प्रोडक्ट को लेकर अब अमेरिका का फूड सेफ्टी विभाग भी हरकत में आ गया है। इससे पहले सिंगापुर और हॉन्ग कॉन्ग ने इनके कुछ ब्रांड पर हाई लेवल पेस्टिसाइड का आरोप लगाकर इसे वापस मंगा लेने की नोटिस दी थी। आरोप है कि इन मसालों में एथिलीन ऑक्साइड नामक कीटनाशक है जिससे कैंसर का खतरा है।

यूरोपीय संघ का भी ऐसी ही आरोप

इससे पहले यूरोपीय संघ भी ऐसा आरोप लगा चुका है। EU खाद्य सुरक्षा प्राधिकरण ने सितंबर 2020 से अप्रैल 2024 तक निरीक्षण के दौरान भारत के 527 खाद्य उत्पादों में एथिलीन ऑक्साइड पाया था। इसमें 313 मेवे और तिल से बने पदार्थ, 60 तरह की जड़ी बूटियां और मसाले, 48 आहार संबंधी और 34 अन्य खाद्य पदार्थाें में कैंसर के तत्व मिले। उसने भी 87 खेपों को सीमा से लौटा दिया था और बाकी को बाजार से हटा दिया था।

Related posts

पीएम ने कोरोना के आसन्न संकट पर की उच्च स्तरीय बैठक

admin

खाद्य उत्पादों का हो स्थानीय उत्पादन: केंद्र सरकार

admin

अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान में वन अधिकारियों ने जाना आयुर्वेद को

admin

Leave a Comment