स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

मॉरीशस में खुला पहला जन औषधि केंद्र

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। जन औषधि केंद्र अब विदेश में भी पहुंच गया है। मॉरीशस में देश का पहला जन औषधि केंद्र खुला है। यह देश के बाहर खुला पहला जन औषधि केंद्र है। विदेश मंत्री जयशंकर ने मॉरीशस में इसका पिछले दिनों उद्घाटन किया था। वहां के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ भी उस वक्त मौजूद थे।

AIIMS में हुआ दुर्लभ ब्लड ट्रांसफ्यूजन

दिल्ली में महिला का सुरक्षित प्रसव कराने में एम्स के डॉक्टर सफल हो गये। महिला का हेमोग्लोबिन औसत से भी कम था। इससे पहले उसके सात मिसकैरेज हो चुके थे। उसे खून की जरूरत थी लेकिन ब्लड ग्रुप दुर्लभ था। मां और अजन्मे बच्चे का ब्लड ग्रुप अलग-अलग था। महिला का ब्लड ग्रुप डी– (डैश डैश) फेनोटाइप था जो बेहद दुर्लभ है। यह देष भर में कहीं नहीं मिला। तब डॉक्टरों ने गर्भ में पल रहे भ्रूण का सफलतापूर्वक ब्लड ट्रांसफ्यूजन कर सुरक्षित जीवन दे दिया।

चांदीपुरा वायरस को लेकर बैठक

स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक और NCDC निदेशक प्रोफेसर (डॉ) अतुल गोयल ने एम्स, कलावती सरन चिल्ड्रेंस हॉस्पिटल और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंसेज (NIMHAS) के विशेषज्ञो और अधिकारियों के साथ गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश में चांदीपुरा वायरस और एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (AES) के मामलों की समीक्षा की। इसमें बताया गया कि एईएस मामलों के महामारी अध्ययन, पर्यावरण संबंधी और प्रयोगशाला जांच में गुजरात की सहायता के लिए बहु-विषयक केन्द्रीय टीम तैनात किया गया है।

Related posts

होमियोपैथिक चिकित्सकों ने सरकार से मांगा कोरोना ईलाज का अधिकार

Ashutosh Kumar Singh

दर्द भरी बायोप्सी से छुटकारा दिलायेगा लॉलीपॉप

admin

बिहार में बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या, एक की मौत

admin

Leave a Comment