स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

70 दवाओं को सस्ता करने का केंद्र सरकार का फैसला

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। NPPA ने 70 जरूरी दवाओं और चार फॉर्मुलेशन के दाम तय कर दिए हैं। ये दवाएं दर्द, बुखार, इन्फेक्शन, डायरिया, मांसपेशियों के दर्द, एंटीबायोटिक्स, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, हार्ट समेत कई लाइफ स्टाइल बीमारियों में इस्तेमाल होने वाली है। इससे इन दवाओं के दाम कम हो सकेंगे। इससे पहले सरकार ने जून 2024 में भी आम इस्तेमाल की 54 दवाओं और आठ स्पेशल दवाओं के दाम कम किए थे।

गुजरात के 40 फीसद बच्चे कुपोषित

नीति आयोग की एक रिपोर्ट ने बताया है कि गुजरात में 40 फीसद बच्चे कुपोषण के शिकार हैं जबकि 15-49 आयु वर्ग की 62.5 प्रतिशत गर्भवती महिलाएं एनीमिया से पीड़ित। आयोग की सतत विकास लक्ष्यों (SDG) संबंधी रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। यह 2023-24 की रिपोर्ट है जिसकी राज्यवार रैंकिंग में गुजरात भूख सूचकांक (Hunger index) में 25वें स्थान पर रहा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बिहार सबसे कम (24) अंकों के साथ निचले पायदान पर है। इसके बाद झारखंड (28), छत्तीसगढ़ (40), गुजरात (41), महाराष्ट्र (45), ओडिशा (45), असम (47) और मध्य प्रदेश (48) हैं।

Related posts

कहीं आप भी तो कोरोना के सपने नहीं देखते?

Ashutosh Kumar Singh

मधुमेह की दवा से होगा पार्किंसंस का इलाज

admin

प्रिस्क्रिप्सन के अधिकार को लेकर फार्मासिस्ट एकजुट

Vinay Kumar Bharti

Leave a Comment