स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

Mpox : अफ्रीका में पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित

कुणाल मिश्र

नयी दिल्ली। दुनियाभर में Mpox वायरस तेजी से फैल रहा है। इस वायरस की जहां एक ओर चर्चा है, वहीं दूसरी तरफ इससे स्वास्थ्य विभाग और लोग इसे लेकर चिंतित भी हैं। इसके बढ़ते मामलों को देख WHO और सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने भी चिंता जाहिर की है। Mpox के कहर को देखते हुए CDC ने अफ्रीका में पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दी है। WHO ने इसके मामलों में बढ़त देखकर इमरजेंसी मीटिंग बुलाकर यह फैसला लिया।

इस साल हुई 15 हजार से ज्यादा मौत

Mpox के मामले पिछले कुछ समय में तेजी से बढ़े हैं। इस साल अबतक इस वायरस के 15 हजार से भी ज्यादा मामले देखे जा चुके हैं। यही नहीं, भारत में इस वायरस के अबतक 27 मामलों की पुष्टि की जा चुकी है। अबतक इस वायरस की वजह से 461 लोगों की मौत हो चुकी है। अफ्रीका में यह तेजी से पैर पसार रहा है। इसके क्लेड 1 और क्लेड 1E नामक दो प्रकार होते हैं। अन्य वायरस के मुकाबले इसके तेजी से फैलने की आशंका अधिक रहती है। पिछले साल की तुलना में इस वायरस के मामले 160 प्रतिशत ज्यादा बढ़े हैं।

Mpox के लक्षण

Mpox वायरस एक प्रकार का इंफेक्शन है, जो आमतौर पर बहुत कम लोगों में देखा जाता है। इससे संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से यह वायरस तेजी से फैलता है। इससे संक्रमित होने पर मरीज में फ्लू जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। इसे नजरअंदाज करना कई बार जान के लिए भी खतरा बन सकता है। इसके लक्षण इस प्रकार हैं-इससे संक्रमित होने पर शरीर में कई तरह के बदलाव देखे जा सकते हैं। ऐसे में लिंफ नोड्स में सूजन होने के साथ ही मांसपेशियों में भी दर्द हो सकता है। पीठ दर्द या सिर में दर्द महसूस हो सकता है। इस स्थिति में ठंड लगकर बुखार भी आ सकता है। मांसपेशियों में ऐंठन और कमर में दर्द हो सकता है।

(साभार)

Related posts

एम्स जैसी सुविधा आइएमएस बीएचयू में भी मिलेगी, दोनों संस्थानों के बीच हुआ समझौता

Ashutosh Kumar Singh

कुत्तों के लिए भी डायलिसिस की सुविधा

admin

जानें कोविड-19 का ‘रामबाण दवा’ कैसे बना ‘भीलवाड़ा मॉडल’

Ashutosh Kumar Singh

Leave a Comment