नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। बिहार के अररिया में पिछले सप्ताह रहस्यमय बीमारी के कारण पांच बच्चों की मौत से हड़कंप है। वहां के सिविल सर्जन डॉ. के.के. कश्यप ने बताया कि पीड़ित अन्य बच्चों का इलाज अररिया के सदर अस्पताल में और तीन बच्चों का इलाज पूर्णिया मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने इस प्रकोप से निपटने के लिए कई कदम उठाए है। गांव में ब्लीचिंग पाउडर से सैनिटाइजिंग की गई है। चिकनगुनिया के संदेह को देखते हुए विभाग ने अलर्ट बढ़ा दिया है।
कानपुर में स्वाइन फ्लू का अलर्ट
कानपुर में स्वाइन फ्लू संक्रमण को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। वहाां इसके मरीज मिलने लगे हैं। शहर के कुछ अस्पतालों में संदिग्ध मरीजों की जांच और आइसोलेट करने के लिए वार्ड सुरक्षित कर लिए गए हैं। एक्सपर्ट कहते हैं कि खांसी, बुखार, जुकाम, सांस का तेज चलना, सांस फूलना आदि इसके लक्षण हैं। इसे अनदेखा न करें और विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
यूपी में 42 मेडिकल कॉलेज
पिछले 11 सालों में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ी है लेकिन आप यह जानकर हैरत में पड़ जाएंगे कि यूपी भारत का इकलौता राज्य, जहां हैं 42 सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं। दउब की साइट पर राज्यवार मेडिकल कॉलेज का ब्योरा दर्ज है जिसके अनुसार तमिलनाडु में 39, कर्नाटक में 32, तेलंगाना में 28, पश्चिम बंगाल में 33, राजस्थान में 26 और पंजाब में 7 सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं जिनमें सीटें 1249 हैं। जबकि मध्य प्रदेश में 18 सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं।