स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

Alert : मध्यप्रदेश में मिला कोरोना का मरीज

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। कोरोना एक बार फिर अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर डराने लगा है। मध्य प्रदेश के राजगढ़ में एक कोरोना मरीज मिलने के बाद दहशत का माहौल है। उधर अमेरिका में भी इसका नया वैरिएंट मिला है।

डॉक्टर ने की कोरोना की पुष्टि

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रायगढ़ के जिला चिकित्सालय में एक मरीज मिला है जिसका 80 प्रतिशत लंग्स संक्रमित निकला। वह फिलहाल आईसीयू में भर्ती है। उसकी निगरानी में लगे डॉक्टर ने भी कोरोना की पुष्टि की हेै। डॉ. सुधीर कलावत ने बताया कि 10 से 12 ऐसे लक्षण वाले मरीज आए हैं जिन्हें ऑब्जरवेशन में रखा गया है। उनका CRP भी 100 से अधिक था। कोविड स्कोर भी 5 था, जो कोरोना की पुष्टि करता है। वहां वार्ड में 80 मरीजों के D-Dymer बढ़ा हुआ है। लगभग 200 मरीजों के CRP बढ़़े हुए है। ये लक्षण COVID 19 के दौरान ही देखने को मिलते थे। सूत्रों के अनुसार जिले में D-Dymer यानी खून का थक्का जमने वाले ज्यादा मरीज देखने को मिल रहे है।

अमेरिका में भी मिल रहे मरीज

उधर यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) द्वारा प्रकाशित हालिया अनुमान बताते हैं कि XEC कोविड ​​​-19 अब अमेरिका के अंदर फैल रहा है। उसके अनुसार 13 अक्टूबर तक देश में दर्ज किए गए सभी कोविड​​​​-19 मामलों में XEC का हिस्सा लगभग 10 प्रतिशत है। यह अब K.P.3.1 के बाद देश में नंबर दो सबसे आम कोविड स्ट्रेन है। दोनों वैरिएंट ओमिक्रॉन स्ट्रेन से प्राप्त हुए हैं जो 2021 के अंत में सामने आए थे।

Related posts

बिहार में पराली जलाने पर किसानों पर एक्शन

admin

गंगा के पानी से बिहार में बढ़ रहे कैंसर के मरीज

admin

खुशखबरीः कोविड-19 के परीक्षण के लिए भारतीय वैज्ञानिकों ने विकसित की पेपर-स्ट्रिप किट

Ashutosh Kumar Singh

Leave a Comment