स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों की जांच के लिए कैंप 1 अगस्त को

पटना (स्वस्थ भारत मीडिया)। थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए माँ वैष्णो देवी सेवा समिति परिवार Cmc Vellore के साथ Hla Matching Camp का एक अगस्त को पीएमसीएच में आयोजन करने जा रहीं है। इससे पहले 23 फरवरी 2020, 14 नवंबर 2022 और 5 जनवरी 2024 को यह कैंप लग चुका है। यह जानकारी समिति की ओर से मुकेष हिसारिया ने दी है।

47 बच्चों का हुआ बोन मैरो ट्रांसप्लांट

उन्होंने कहा कि पिछले तीन कैंप में चयनित 47 पीड़ित बच्चों का बोन मैरो ट्रांसप्लांट कराया जा चुका है। इस कैम्प से चुने गए बच्चों का भी Cmc Vellore में बिहार सरकार की मदद से बोन मैरो ट्रांसप्लांट होगा। उन्होंने बताया कि लोकसंवाद कार्यक्रम में दिये सुझाव के बाद राज्य सरकार ने थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए चार डे केयर सेंटर की स्थापना की थी। अब इस कैंप के आयोजन से बच्चों की जिंदगी बदलने की शुरुआत करने के लिए संस्था मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और इस योजना में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी प्रत्यय अमृत का आभार प्रकट करती है।

Related posts

उभरते फ्रीलांसरों को मिला मंच, गिग प्रदाता भी हुए शामिल

admin

गर्भस्थ शिशु और माता की चिकित्सीय देखभाल के लिए नया ऐप

admin

शोध : प्लास्टिक को उपयोगी उत्पादों में बदल सकेंगे नये फोटोकैटलिस्ट

admin

Leave a Comment