नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। मेडिकल सिंबल में आपको हर जगह सांप और लाठी की लाठी की जुगलबंदी वाली तस्वीर मिलेगी। माना जाता है कि ऐसा सिंबल चिकित्सा और उपचार के प्राचीन यूनानी देवता एस्क्लेपियस से आया है जिसे एस्कुलेपियन रॉड कहा जाता है। ग्रीक मिथक के मुताबिक एस्क्लेपियस का सांपों से गहरा संबंध था इसलिए वे उसके सार्वभौमिक प्रतीक बन गए थे। प्राचीन यूनानियों में सांप को उपचार का देवता भी कहा जाता था।
दरभंगा एम्स की भूमि का हुआ चयन
स्वास्थ्य मंत्रालय ने दरभंगा के शोभन बाईपास वाली भूमि को एम्स निर्माण के लिए उपयुक्त मानते हुए बिहार के विभागीय अपर मुख्य सचिव को काम बढ़ाने के लिए पत्र लिखा है। उम्मीद जताई जा रही है कि अब राज्य सरकार जल्द ही 150 एकड़ से अधिक केंद्र को निरूशुल्क हस्तांतरित कर देगी। इसके साथ ही, अपने संसाधनों से उक्त स्थल पर बिजली और पानी की आपूर्ति की व्यवस्था करने तथा वहां तक फोर लेन कनेक्टिविटी देने के लिए भी जरूरी कदम उठाएगी।
एमपी में 10 मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी
मध्य प्रदेश के कटनी, सीधी, खरगोन, पन्ना, बैतूल, टीकमगढ़, बालाघाट, धार, भिंड और मुरैना में पीपीपी मॉडल पर राज्य सरकार मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी कर रही है। ऐसे में जिला अस्पताल तो सरकारी होगा, जबकि अन्य सुविधाएं पीपीपी मॉडल पर संचालित होंगी। इन मेडिकल कॉलेजों में MBBS की सौ सीटें होंगी। इनमें 75 प्रतिशत बेड गरीबों के लिए आरक्षित होंगे जहां उनका फ्री में इलाज किया जाएगा।