स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

डेंगू की स्वदेशी वैक्सीन दो साल में होगी उपलब्ध

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। मच्छरों के जरिए इंसानों में फैलने वाला डेंगू हर साल तबाही मचाता है। लेकिन अब चिंता की बात नहीं है। 2026 तक इसकी भारतीय वैक्सीन बाजार में आ जाएगी। ICMR के मुताबिक डेंगू की वैक्सीन के फाइनल ट्रायल पर काम चल रहा है और उम्मीद है कि अगले दो सालों में यह वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी। इसकी तकनीक को अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ ने डेवलप किया था। ICMR के साथ मिलकर भारतीय कंपनी पैनेसिया बायोटेक वैक्सीन को तैयार कर रही है। इसके अलावा एक और वैक्सीन पर काम चल रहा है जो जूनोटिक रोगों के लिए है।

300 की दवा से छूट जाएगी नशे की लत

वैज्ञानिकों ने एक ऐसी दवा विकसित की है, जिसके सेवन से शराब की लत से छुटकारा पाना संभव है। यह टैबलेट है जिसकी कीमत 300 रुपये है। ब्रिटिश वेबसाइट द इंडिपेंडेंट की एक रिपोर्ट बताती है कि यह दवा नाल्ट्रेक्सोन है। अगर यह दवा शराब पीने से एक घंटे पहले ली जाए तो ज्यादा शराब पीने वाले भी कम शराब पीएंगे क्योंकि उन्हें शराब पीने की इच्छा ही नहीं होगी। यह एक न्यूरोकेमिकल प्रक्रिया है, जो व्यक्ति को शराब के बिना भी संतुष्टिदायक अनुभव दे सकती है।

भारतीय डॉक्टर को वर्ल्ड फोरम में सम्मान

वर्ल्ड मेडिकल एसोसिएशन (WMA) ने डॉ. वेंकटेश कार्तिकेयन को WMA जूनियर डॉक्टर्स नेटवर्क के नए प्रकाशन निदेशक के रूप में चुना है। यह नियुक्ति फ़िनलैंड के हेलसिंकी में हाल ही में महासभा के दौरान हुई। चिकित्सा विज्ञान और सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित व्यक्ति डॉ. वेंकटेश कार्तिकेयन को स्वास्थ्य देखभाल में उनके उत्कृष्ट योगदान और नेतृत्व के लिए मान्यता दी गई है। इस एसोसिएशन में 114 सदस्य देश शामिल हैं जो चिकित्सा शिक्षा, विज्ञान और नैतिकता के उच्चतम मानकों के लिए समर्पित है।

Related posts

बिहार में 537 करोड़ की सरकारी दवा हुई बेकार

admin

सरकार दे रही आयुष्मान मित्र बनने का सुनहरा मौका

admin

फार्मासिस्ट लायसेंस की जुगाड़ में महाराष्ट्र के दवा व्यापारी

Ashutosh Kumar Singh

Leave a Comment