स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

कई शहरों को मिला स्वच्छ वायु सर्वेक्षण पुरस्कार

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। जयपुर में 07 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय स्वच्छ वायु नील गगन दिवस (स्वच्छ वायु दिवस) मनाया गया। इस कार्यक्रम में स्वच्छ वायु सर्वेक्षण पुरस्कार श्रेणी-1 के तहत सूरत, जबलपुर और आगरा; श्रेणी-2 फिरोजाबाद, अमरावती और झांसी और श्रेणी-3 में रायबरेली, नलगोंडा और नालागढ़ को प्रदान किए गए। विजेता शहरों के नगर आयुक्तों को नकद पुरस्कार, ट्रॉफी और प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया। इस मौके पर केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा भी उपस्थित थे।

बच्चों का स्वास्थ्यकर विकास पोषण माह का मकसद

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय 7वां राष्ट्रीय पोषण माह मना रहा है। यह पूरे महीने तक चलेगा। इसका उद्देश्य जमीनी स्तर पर पोषण परिणामों में सुधार करना और व्यवहार में बदलाव को प्रोत्साहित करना है। इस वर्ष पोषण माह की थीम में ‘पूरक आहार, शिशु पोषण का महत्वपूर्ण पहलू’ शामिल है। पोषण माह के 7वें दिन 1.79 करोड़ गतिविधियां दर्ज की गईं, जो शिशुओं और छोटे बच्चों के बीच पोषण परिणामों में सुधार के लिए व्यापक उत्साह और प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।

Related posts

वायु प्रदूषण में भारत 5वें से 9वें स्थान पर पहुंचा

admin

समृद्ध भारत के लिए स्वस्थ भारत की जरूरत : मांडविया

admin

देश में 55 पत्रकार हुए कोविड-19 संक्रमित, प्रो. के.जी. सुरेश की मीडियाकर्मियों के लिए जारी की गई गाइडलाइंस की आई याद

Ashutosh Kumar Singh

Leave a Comment