स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

आयुष के क्षेत्र में कई योजनाएं धरातल पर : सोनोवाल

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। आयुष क्षेत्र में प्रगति के लिए मंत्रालय केंद्रीय क्षेत्र और केंद्र प्रायोजित योजना श्रेणियों के तहत देश में कई योजनाओं को लागू कर रहा है। केंद्र प्रायोजित योजना में राष्ट्रीय आयुष मिशन (NAM) तो केंद्रीय क्षेत्र योजना में आयुष में सूचना, शिक्षा और संचार (IEC), आयुर्वेद, आयुष्मान योजना, आयुष औषध गुणवत्ता और उत्तपदान संवर्धन योजना (AOGUSY), औषधीय पौधों के संरक्षण विकास और सतत प्रबंधन के लिए योजना आदि है।

राष्ट्रीय आयुष मिशन

यह जानकारी आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने 26 जुलाई को राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आयुष मिशन 2014-15 में शुरू की गई थी। इसे 2025-26 तक जारी रखने की मंजूरी कैबिनेट ने दी है। इसी तरह आयुष्मान योजना को 2021-22 से वित्त वर्ष 2025-26 की अवधि के लिए अनुमोदित किया गया है।

7914 दवा निर्माण इकाइयां

एक अन्य सवाल में उन्होंने कहा-आयुर्वेद की 6998, यूनानी की 576 और होमियोपैथी की 540, कुल 7914 लाइसेंसधारी दवा निर्माण इकाइयां हैं। इसी तरह जामनगर में WHO के साथ मिलकर GCTM ( Global Centre for Traditional Medicine )  की स्थापना इसी साल मार्च में की गई थी जिसके लिए मंत्रालय ने 63 करोड़ से अधिक दे दिया है। इसका बजट 130 करोड़ अनुमानित है।

Related posts

जिम्मेदार वैश्विक स्वास्थ्य संरचना की जरूरत : डॉ. मांडविया

admin

थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों की जांच के लिए कैंप 1 अगस्त को

admin

कोरोना से बचाव की संजीवनी कहीं मिल तो नहीं गई!

Ashutosh Kumar Singh

Leave a Comment