स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

एक टेस्ट से होगी तीन तरह के कैंसर की पहचान

नयी दिल्ली (स्वास्थ भारत मीडिया)। एक नई रिसर्च के मुताबिक सांस लेने वाले एक टेस्ट से तीन प्रकार के कैंसर का पता चल सकता है। द सन में इस खोज संबंधी खबर आयी है। इस टेस्ट में मरीजों को एक खास बैग के अंदर फूंकने को कहा जाता है। इसमें सांसों में मौजूद गुण-अवगुण की जांच से कैंसर का पता चलेगा। इस टेस्ट के जरिए तीन प्रकार के कैंसर की जांच हो सकती है-लिवर, पैंक्रियाटिक और एसोफैगल कैंसर। अभी इस टेस्ट को लेकर ट्रायल चलाए जा रहे हैं।

ब्रेन चिप से भी होगी पहचान

वैज्ञानिकों ने कैंसर की जांच के लिए ब्रेन चिप बनाई है जो मानव परीक्षण के लिए तैयार है। मैनचेस्टर विश्वविद्यालय और इन ब्रेन न्यूरो इलेक्ट्रॉनिक्स के वैज्ञानिकों ने मिलकर इस चिप को बनाया है। ब्रिटिश विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक भी इसमें सहयोग कर रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार लगभग आठ से 10 लोगों को यह चिप मिलेगी। यह चिप मरीज के मस्तिष्क से बेहतर सिग्नल देगी। यह उन मरीजों में लगाएगी जो ब्रेन ट्यूमर से जूझ रहे हैं।

प्रोस्टेट कैंसर के कारकों का पता लगाएंगे डॉक्टर

IMS BHU के यूरोलॉजी विभाग के चिकित्सक प्रोस्टेट कैंसर को बढ़ावा देने वाले कारकों का पता लगाने में जुट गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक विभागाध्यक्ष प्रो. समीर त्रिवेदी और डॉ. यशस्वी का मानना है कि प्रोस्टेट कैंसर के प्रबंधन में माइक्रो आरएनए की अहम भूमिका होती है। निश्चित तौर पर इससे संबंधित मरीज को सर्जरी से पहले की जांच की जटिल प्रक्रियाओं से भी थोड़ी राहत होगी। करीब 250 मरीजों के उपचार को लेकर अध्ययन किया गया है। इन चिकित्सकों ने सितंबर में इंडोनेशिया में आयोजित कांग्रेस में भी इस स्टडी की चर्चा की।

Related posts

दिल्ली के डॉ. आर. कान्त को मिला लिजेंड्री होम्योपैथ अवार्ड

admin

कई राज्यों में गायों पर लंपी वायरस का जानलेवा प्रकोप

admin

“मीडिया तथा कोरोना” पर लोहिया विश्वविद्यालय की आला पेशकश

Ashutosh Kumar Singh

Leave a Comment