नई दिल्ली/लखनऊ
पिछले तीन दिनों से लगातार भूख हड़ताल पर बैठे यूपी के फार्मासिस्टों के समर्थन में स्वस्थ भारत अभियान भी आ गया है। स्वस्थ भारत अभियान के राष्ट्रीय संयोजक आशुतोष कुमार सिंह ने अभियान की ओर से यूपी के मुख्यमंंत्री अखिलेश यादव को पत्र लिखकर फार्मासिस्टों के जायज़ मांगों को मानने की अपील की है। श्री आशुतोष ने अपने लिखे पत्र में कहा है कि ”स्वस्थ भारत अभियान के राष्ट्रीय संयोजक होने के नाते मैं आपसे आग्रह करता हूं कि फार्मासिस्टों की मांग को जल्द से जल्द पूर्ण करें ताकि आपकी सरकार कि छवि बेहतर हो सके। यहां पर मैं यह बताना चाहता हूं कि स्वास्थ्य क्षेत्र में फार्मासिस्टों को मेडिसिन का डॉक्टर कहा जाता है।यूपी में फार्मासिस्ट फाउंडेशन के बैनर तले लक्ष्मण मेला में चल रहे फार्मासिस्टों का भूख हड़ताल जितना जल्द खत्म होगा उतना ही अच्छा संदेश जायेगा।”
2 comments
Ham aap k sath hai pharamacist foundation
Hello, after reading this remarkable paragraph i am as well happy to share my familiarity
here with friends.