स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

बिहार के पांच जिलों में होगी Tele ICU की स्थापना

पटना/नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। बिहार का स्वास्थ्य विभाग राज्य के पांच जिलों में टेली आईसीयू की स्थापना करने की तैयारी में है। तीन महीने पहले ही इसकी स्वीकृति मिल चुकी थी। विभाग की योजना है कि किसी नेशनल एजेंसी के माध्यम से सीमावर्ती जिले पूर्वी चंपारण, सुपौल, बांका, बक्सर और नवादा में टेली आइसीयू की स्थापना की जाए। हर टेली आईसीयू में कम से कम 10 बेड होंगे। तमाम आधुनिक जीवन रक्षक उपकरण भी होंगे ताकि गंभीर मरीजों को समय पर बेहतर चिकित्सा सुविधा देकर उनकी जान बचाई जा सके। इसकी मानीटरिंग मेदांता, पटना को सौंपने पर सरकार विचार कर रही है।

IGIMS के एनिमल लैब में तैयार होंगे चूहे और खरगोश

पटना का IGIMS अब शोध कार्य के लिए जानवरों को पैदा करेगा। इसके लिए संस्थान के केन्द्रीय पशुआवास विभाग को जानवरों के प्रजनन की मंजूरी मिली है। इसके तहत यहां बनी एनिमल लैब में सभी पांच प्रकार के जानवरों का प्रजनन कराया जाएगा. जिसमें चूहा, खरगोश, गिनी पिग आदि शामिल हैं। अब IGIMS बिहार का पहला मेडिकल कॉलेज एवं अनुसंधान संस्थान बन गया, जिसे केंद्र से प्रायोगिक जानवरों की प्रजनन कराने की अनुमति मिली है।

गठिया और उन्नत शोध केंद्र का उद्घाटन

वाराणसी के राजकीय आयुर्वेद कॉलेज और चिकित्सालय में प्रदेश के आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ने गठिया और उन्नत शोध केंद्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयुष मंत्री ने बताया कि एक हजार से ज्यादा आयुष अस्पतालों को आयुष आरोग्य मंदिर में बदल दिया गया है और आयुर्वेद डिस्पेंसरी को आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में अपग्रेड किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त 250 से ज्यादा वेलनेस सेंटर्स को नेचुरोपैथी हॉस्पिटल्स में परिवर्तित किया गया है।

Related posts

The microneedle-based system can take the pain away from vaccinations

मेडिकल कॉलेजों के अपग्रेडेशन के 64 प्रोजेक्ट पूरे : मंत्री

admin

गोवा में 9वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस और आरोग्य एक्सपो दिसंबर में

admin

Leave a Comment