स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

अखिल भारतीय प्री- मेडिकल/ प्री- डेंटल प्रवेश परीक्षा 2014 हिन्‍दी और अंग्रेजी में होगीःसरकार

नई दिल्ली/19.12.14/ SBA DESK
कोर्ट में है मामला
कोर्ट में है मामला

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री श्री जे.पी. नड्डा ने आज लोकसभा में एक प्रश्‍न के लिखित उत्‍तर में बताया कि अखिल भारतीय प्री- मेडिकल/ प्री- डेंटल प्रवेश परीक्षा 2014 हिन्‍दी और अंग्रेजी में होगी अभ्‍यार्थी प्रश्‍न-पत्र हिन्‍दी अथवा अंग्रेजी में हल कर सकते हैं। यद्यपि पहले पूर्व स्‍नातक मेडिकल पाठ्यक्रम के लिए राष्‍ट्रीय योग्‍यता एवं प्रवेश परीक्षा (एनईईटी)- 2013 केन्‍द्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा हिन्‍दी और अंग्रेजी के अलावा 6 क्षेत्रीय भाषाओं यथा गुजराती, बंगला, तमिल, मराठी, तेलगू और असमिया में संचालित की गई थी। माननीय सुप्रीम कोर्ट ने एनईईटी मामलों से संबंधित अपने 18 जुलाई, 2013 के निर्णय के तहत एनईईटी के क्रियान्‍वयन को रद्द कर दिया था। केन्‍द्र सरकार ने इस फैसले की समीक्षा के लिए कोर्ट के समक्ष एक याचिका दाखिल की है। गौरतलब है कि  यह मामला कोर्ट के समक्ष विचाराधीन है।

Related posts

ये तीन कवच योजनाएं माँ और बच्चे को बनाएंगी खुशहाल

admin

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मांडविया ने स्वास्थ्य मंडप का दौरा किया

admin

तो क्या सच में लाइलाज है कोविड-19

रवि शंकर

Leave a Comment