स्वस्थ भारत मीडिया
फार्मा सेक्टर / Pharma Sector

कोलंबिया कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के छात्रों ने स्वास्थ्य मंत्रालय को लिखा पत्र

स्वास्थ्य मंत्रालय को लिखे पत्र दिखाते कोलंबिया कॉलेज ऑफ़ फार्मसी के छात्र
स्वास्थ्य मंत्रालय को लिखे पत्र दिखाते कोलंबिया कॉलेज ऑफ़ फार्मसी के छात्र

3 फ़रवरी/रायपुर :
कोलंबिया कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के छात्रों ने स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र लिखकर ड्रग एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट में संसोधन के समर्थन में पत्र लिखा है . विगत कई दिनों से लगातार देश भर के फार्मासिस्ट लगातार मंत्रालय को पत्र लिखकर होलसेल में भी फार्मासिस्ट की अनिवार्यता को लागु करने के लिए अपना समर्थन दे रहे हैं. इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुवे रायपुर के फार्मासिस्ट छात्रों ने भी बड़ी संख्या में पत्र लिखा है. छत्तीसगढ़ युथ फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल वर्मा ने बताया कि वे ड्रग एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के संसोशन के समर्थन में है. उन्होंने यह नियम अबतक बने होलसेल लाइसेंस पर भी फार्मासिस्ट की अनिवार्यता हेतु आपत्ति दर्ज कराई है. वहीँ वैभव शास्त्री ने कहा कि होलसेल में भी फार्मासिस्ट की अनिवार्यता से दवा के रख रखाव में सावधानी बरतना एक महत्वपूर्ण काम है वैभव ने आगे बताया कि फार्मासिस्ट पाठ्यक्रम के दौरान दवा के रख रखाव संबंधी पढाई भी करते हैं. फार्मा एक्टिविस्ट विनय कुमार भारती ने कोलंबिया कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी प्रबंधन का आभार व्यक्त किया है.

Related posts

केमिस्ट ने मंत्री जी को खिलाई गलत दवा औषधि नियंत्रण प्रशाशन रेस

Vinay Kumar Bharti

केवल फार्मासिस्ट को ही मिले ड्रग लाइसेंस – KPPA

Vinay Kumar Bharti

देश भर के फार्मासिस्टों में आक्रोश तीन राज्यों में आंदोलन का बजा बिगुल

Ashutosh Kumar Singh

Leave a Comment