स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

पीएमबीजेपी के अन्तर्गत खुलने वाली जनऔषधि केन्द्रों की संख्या 5000 तक बढाई जायेगीः नरेन्द्र मोदी

रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख भाई मांडविया ने ट्वीट कर कहा, पीएम मोदी के सपने को जल्द करेंगे पूर्ण

 
नई दिल्ली/07.06.18
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि सरकार जल्द जनऔषधि केन्द्रों की संख्या 5000 तक बढ़ायेगी। देशवासियों से सेहत की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, महंगी दवाइयों के कारण मध्यम वर्ग के लोग निम्न वर्ग एवं निम्न वर्ग के लोग गरीबी रेखा से नीचे चले जा रहे हैं। ऐसे में लोगों को सस्ती दवाइयां मिल सके इसलिए सरकार ने पूरे देश में 3600 से ज्यादा जनऔषधि केन्द्र खोला है। उन्होंने आगे कहा कि इन केन्द्रों को और तेजी से खोलते हुए हम इसे 5000 तक ले जायेंगे।
प्रधानमंत्री के संबोधन के एक घंटे के अंदर ही रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख भाई मांडविया ने ट्वीट कर कहा कि वे प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए 5000 जनऔषधि केन्द्रों के लक्ष्य को जल्द पूरा कर लेंगे।
गौरतलब है कि आज प्रधानमंत्री उनलोगों से बात कर रहे थे जिन्हें भारत सरकार के स्वास्थ्य योजनाओं से फायदा हुआ है।

Related posts

भारत में जल परिवहन पुस्तक को राजभाषा सम्मान

admin

जल्द आएगी वयस्कों के लिए TB की वैक्सीन, चल रहा ट्रायल

admin

Need to Shift from Problem-based to Solution-based Journalism: K.G. Suresh

Ashutosh Kumar Singh

Leave a Comment