स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

कर्मचारियों ने की दिवाली बोनस की मांग

रेवाड़ी (हरियाणा) : 7.11.2015
दिवाली के बोनस की मांग कर रहे एनएचएम कर्मचारी संघ (रेवाड़ी) के प्रतिनिधी मंडल ने आज विधायक रणधीर सिंह से मुलाकात की। संघठन का नेतृत्व कर रहे हरियाणा एनएचएम के प्रधान चंद्रकांत यादव ने स्वस्थ भारत डॉट इन को बताया की विधायक से सार्थक बार्ता हुई है। इसके परिणाम भी जल्द आने हैं । प्रतिनिधि मंडल ने एनएचएम कर्मचारियों की छटनी पर रोक लगाने की मांग प्रमुखता से उठाई है। काफी देर तक चली बातचीत में रेवाड़ी विधायक ने माना की अबतक सही तरीके से एनएचएम का रिप्रजेंटेशन नहीं किया गया है। इसी वज़ह से दिक्कतें आ रही है। उन्होंने बताया की पिछली सरकार में एएनएम की रोकी गई सैलरी दे दी गई है। रणधीर सिंह आश्वासन दिया की दिवाली के ठीक बाद ही सीएम के समक्ष एक बार फिर से योजना की समीक्षा बैठक बुलाई जाएगी, जिसमे एमएचएम संगठन के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। दिवाली बोनस के आवेदन पर उन्होंने सहमती जताते हुवे कहा की यह आपका हक़ है मिलना ही चाहिए। बोनस के आवेदन को उन्होंने अनुसंशा करते हुवे अग्रसारित कहा कि वे हर संभव प्रयास करेगे। प्रतिनिधि मंडल ने एमएलए रणधीर सिंह का आभार व्यक्त किया ।

एनएचएम की समस्याओं पर चर्चा करते चंद्रकांत यादव
एनएचएम  की समस्याओं पर चर्चा करते चंद्रकांत यादव

 
सम्बंधित खबरें :

NRHM घोटालाः देरी पर SC ने लगाई CBI को फटकार

स्वस्थ जगत से जुडी जानकारी के लिए स्वस्थ भारत अभियान के फेसबुक पेज को लाइक करें ।
 

Related posts

विषाणु रहित आलू बीज उत्पादन के लिए ग्वालियर में बनेगी लैब

admin

रक्षा और रेलवे क्षेत्र में भी आयुष इकाइयां : सोनोवाल

admin

होम्योपैथिक चिकित्सकों के लिए टेली मेडिसिन दिशा-निर्देशों को मिली स्वीकृति

Ashutosh Kumar Singh

Leave a Comment